साइना नेहवाल की नेट वर्थ, करोड़ों की मालकिन!

करोड़ों की मालकिन हैं सायना नेहवाल

साइना की कुल नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये से अधिक है। वह भारत की सबसे कमाऊ महिला खिलाड़ियों में शुमार हैं।

हैदराबाद में है सायना का लग्जरी घर

साइना का घर हैदराबाद के पॉश इलाके में स्थित है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

लग्जरी कारों की शौकीन हैं सायना

उनके पास Mercedes-Benz, BMW और Mini Cooper जैसी महंगी गाड़ियाँ हैं।

विज्ञापनों से होती है मोटी कमाई

सायना एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं और कई बड़ी कंपनियों का चेहरा रह चुकी हैं।

हर साल करोड़ों में होती है कमाई

खेल के अलावा ब्रांडिंग, सोशल मीडिया और अन्य प्रोजेक्ट्स से भी सायना की सालाना कमाई करोड़ों में होती है।

प्रोफेशनल जोड़ी बनी, निजी रिश्ता टूटा

कोर्ट पर मजबूत साझेदारी निभाने के बाद अब दोनों खिलाड़ी निजी जिंदगी में अलग हो गए हैं।

सायना नेहवाल और कश्यप का रिश्ता टूटा

7 साल की शादी के बाद सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है।