Samsung Galaxy S26 Edge: बड़ी बैटरी और पतला डिजाइन, जानिए 8 खास बातें

Galaxy S26 Edge में बड़ी बैटरी!

Samsung का अगला फ्लैगशिप फोन Galaxy S26 Edge पहले से बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स में 4,400mAh बैटरी की बात कही गई है।

पहले से पतला होगा नया फोन

Galaxy S26 Edge को Galaxy S25 Edge से पतला डिजाइन दिया जाएगा। S25 Edge की मोटाई 5.8mm है, और नया फोन इससे भी पतला हो सकता है।

नई बैटरी टेक्नोलॉजी का कमाल

Samsung अपने नए फोन में 'सिलिकन-कार्बन' बैटरी तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है, जो ज्यादा पावर को पतले बॉडी में फिट कर सकती है।

बैटरी को लेकर मिली-जुली रिपोर्ट्स

कभी 4,078mAh तो कभी 4,400mAh! बैटरी की असली क्षमता को लेकर फिलहाल अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं।

अल्ट्रा-वाइड कैमरे में बड़ा अपग्रेड

Galaxy S26 Edge में 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है, जो पिछले मॉडल के 12MP कैमरे से बड़ा अपग्रेड होगा।

यूरोपियन मॉडल में मिलेगा नया प्रोसेसर

Galaxy S26 सीरीज के यूरोपियन वर्जन में Samsung का इन-हाउस Exynos 2600 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

लॉन्च से पहले जानिए खास बातें

फोन में नई बैटरी, पतला डिजाइन, पावरफुल कैमरा और लेटेस्ट प्रोसेसर मिल सकते हैं। Galaxy S26 Edge को लेकर फैंस में काफी उत्साह है!