शिल्पा का लुक बना सबका फेवरेट

शिल्पा ने पहना था लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा। मैचिंग आकर्षक गहनों ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया।

राज कुंद्रा भी आए नजर

शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी करवाचौथ सेलिब्रेशन में दिखाई दिए। दोनों की साथ में मौजूदगी ने कपल गोल्स सेट कर दिए।

छलनी में देखा पति राज कुंद्रा का चेहरा

करवाचौथ की परंपरा निभाते हुए शिल्पा ने छलनी से राज कुंद्रा का चेहरा देखा।

पति के हाथों से पिया पानी

रस्मों के अनुसार, शिल्पा ने राज कुंद्रा के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा।

शिल्पा ने छुए पति राज कुंद्रा के पैर

व्रत पूरा करने के बाद शिल्पा ने राज कुंद्रा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मीरा मिनिमल लुक में लगी खूबसूरत

मीरा कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मिनिमल लुक और मेकअप के साथ भी आप उतनी ही खूबसूरत लग सकती हैं।

गीता बसरा ने भी खींचा ध्‍यान

गीता बसरा का लुक इस दौरान देखने लायक रहा। रेड कलर की साटिन साड़ी के साथ हैवी स्लीव्लेस ब्लाउज पहने वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

येलो कलर की हैवी साड़ी में रवीना टंडन भी दिखी हट के

करवा चौथ पर रवीना टंडन का सबसे हटकर लुक देखने को मिला। येलो कलर की हैवी साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने वो रॉयल वाइब्स दे रही थीं.