शिल्पा का लुक बना सबका फेवरेट
शिल्पा ने पहना था लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा। मैचिंग आकर्षक गहनों ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया।
शिल्पा ने पहना था लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा। मैचिंग आकर्षक गहनों ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया।
शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी करवाचौथ सेलिब्रेशन में दिखाई दिए। दोनों की साथ में मौजूदगी ने कपल गोल्स सेट कर दिए।
करवाचौथ की परंपरा निभाते हुए शिल्पा ने छलनी से राज कुंद्रा का चेहरा देखा।
रस्मों के अनुसार, शिल्पा ने राज कुंद्रा के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा।
व्रत पूरा करने के बाद शिल्पा ने राज कुंद्रा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
मीरा कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मिनिमल लुक और मेकअप के साथ भी आप उतनी ही खूबसूरत लग सकती हैं।
गीता बसरा का लुक इस दौरान देखने लायक रहा। रेड कलर की साटिन साड़ी के साथ हैवी स्लीव्लेस ब्लाउज पहने वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
करवा चौथ पर रवीना टंडन का सबसे हटकर लुक देखने को मिला। येलो कलर की हैवी साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने वो रॉयल वाइब्स दे रही थीं.