मनरेगा मजदूर ने बेटे को कैसे बनाया IAS?
यूपी के बुलंदशहर स्थित गांव रघुनाथपुर के पवन कुमार गरीबी को मात देकर IAS में सफलता हासिल की। मनरेगा मजदूर पिता और गहने बेचने वाली मां के त्याग से प्रेरित होकर, पवन ने मिट्टी के कच्चे घर में सेल्फ-स्टडी कर कैसे UPSC 2023 में AIR 239 रैंक हासिल की।