जब एक चाय वाले ने अपने बेटे को बनाया IAS
राजस्थान के एक छोटे से गांव सुमाली के देशल दान चारण ने विपरीत परिस्थितियों को पार करते हुए UPSC CSE 2017 में 82वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की। जानें कैसे एक चाय विक्रेता के बेटे ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से यह कठिन परीक्षा पास की।