Tesla ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, Model Y को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है।
Tesla ने भारत में अपनी पहली आधिकारिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला शोरूम खोला है।
RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61.07 लाख रुपये और लॉन्ग-रेंज मॉडल की ऑन-रोड कीमत 69.15 लाख रुपये तय की गई है।
15.4 इंच फ्रंट इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 8 इंच रियर स्क्रीन, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर सीट्स, और ग्लास रूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।
Tesla ने भारत में Model Y की बुकिंग शुरू कर दी है और मुंबई व दिल्ली में सुपरचार्जर नेटवर्क लगाने की घोषणा की है।
RWD वेरिएंट में 60 kWh और 75 kWh बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। 60 kWh बैटरी की WLTP रेंज 500 km और लॉन्ग-रेंज वर्जन की 622 km बताई गई है।
Tesla Model Y भारत में दो वेरिएंट्स—RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और लॉन्ग-रेंज RWD—में उपलब्ध है।
अमेरिका में टेस्ला के Y मॉडल की कीतम लगभग आधी है। इसके सबसे बड़ा कारण इम्पोर्ट ड्यूटी है।