डरावनी ट्रेंडिंग लाबूबू डॉल का जादू

बड़ी आंखें नुकीले दांत और डरावनी मुस्कान वाली लाबूबू डॉल इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रही है।

आखिर क्या है लाबूबू डॉल

लाबूबू डॉल एक डिजाइनर आर्ट टॉय है जो अपनी विचित्र शक्ल और डार्क एक्सप्रेशन के कारण चर्चा में है।

कैसी दिखती है लाबूबू?

इस डॉल की सबसे खास बात है इसका डरावना चेहरा बड़ी गोल आंखें नुकीले दांत और एक अजीब मुस्कान है।

क्यों हो रही है यह वायरल?

इसका अनोखा और डरावना लुक सोशल मीडिया पर लोगो को प्रभावित कर रहा है लोग इसके साथ फोटो और वीडियो बना रहे हैं।

सेलिब्रिटीज की भी पसंद

लाबूबू डॉल अब सिर्फ डाॉल नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज के लिए फैशन एक्सेसरी बन गई है कई हस्तियां इसे स्टाइल के साथ कैरी कर रही हैं

कितनी है इसकी कीमत?

ये डॉल महंगी और लिमिटेड एडिशन में आती है कुछ कलेक्टर्स इसे हजारों में खरीद रहे हैं ऑनलाइन इसकी डिमांड जबरदस्त है।

लोगों के मिलते-जुलते रिेए्क्शन

कई लोगों को यह डॉल मजेदार और यूनिक लगती है वहीं कुछ इसे डरावनी और बच्चों के लिए खतरनाक मानते हैं।

लाबूबू सिर्फ डॉल नहीं, ट्रेंड है

भले ही ये डॉल अजीब लगे लेकिन लाबूबू अब एक ग्लोबल ट्रेंड बन चुकी है फैशन, पॉप कल्चर और सोशल मीडिया का नया सितारा