कढ़ी पत्ते से करें हेयर फॉल का इलाज
तनाव, खानपान, हार्मोनल असंतुलन ये सभी बालों के गिरने की मुख्य वजहें हैं। समय रहते इसका समाधान जरूरी है।
तनाव, खानपान, हार्मोनल असंतुलन ये सभी बालों के गिरने की मुख्य वजहें हैं। समय रहते इसका समाधान जरूरी है।
कढ़ी पत्ता बालों की जड़ों को पोषण देता है, डैंड्रफ हटाता है और हेयर फॉल को रोकता है।
नारियल तेल में कढ़ी पत्ते को धीमी आंच पर गर्म करें जब पत्ते काले हो जाएं, तो ठंडा करके बालों में लगाएं।
कढ़ी पत्ते का पेस्ट बनाएं और उसमें दही मिलाएं इस पैक को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
कढ़ी पत्ते के तेल से हफ्ते में 2-3 बार मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं और झड़ना कम होता है।
कढ़ी पत्ते में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को खत्म करते हैं और स्कैल्प को साफ रखते हैं।
कढ़ी पत्ते को अपने भोजन में शामिल करें यह शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ाकर बालों को पोषण देता है।
कैमिकल्स छोड़ें और कढ़ी पत्ते से बालों को दे देखभाल कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।