दोस्ती के रंग, दिल से संग
दोस्ती का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्तों में से एक होता है। दोस्त वह होता है जिसके सामने दिल खोलकर हंस भी लेते हैं और परेशान होने पर रो भी सकते हैं।
दोस्ती का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्तों में से एक होता है। दोस्त वह होता है जिसके सामने दिल खोलकर हंस भी लेते हैं और परेशान होने पर रो भी सकते हैं।
वो दोस्त जो घरवालों से भी ज्यादा अपने लगने लगते हैं — हर खुशी, हर ग़म में साथ
रात के 2 बजे जब सब सोते हैं, तब दोस्ती जागती है। वो कॉल्स जो थकान भी दूर कर देती हैं।
जोक्स जो बस तुम दोनों समझते हो। वही हंसी जो कभी खत्म नहीं होती यही है दोस्ती का असली मजा!
फ्रेंडशिप डे पर करो ये वादा चाहे जो भी हो, ये रिश्ता कभी ना टूटे
हर दोस्ती की एक प्यारी सी शुरुआत होती है कॉलेज का पहला दिन, ऑफिस का कॉमन प्रोजेक्ट या पड़ोस में पहली मुलाकात।
सड़क पर डांस, बिना प्लान के ट्रिप या बस यूं ही मस्ती ये पलों से ही बनती है यादगार दोस्ती।
कभी-कभी गुस्सा भी आता है, पर दोस्ती वहीं खूबसूरत होती है जहां माफ करने का दिल हो।