किसान के बेटे ईश्वर लाल गुर्जर ने रचा इतिहास, पढ़ें IPS बनने की कहानी
राजस्थान के ईश्वर लाल गुर्जर की सफलता की कहानी 'हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है' को चरितार्थ करती है। 10वीं कक्षा में फेल होने के बाद, उनके किसान पिता की एक सलाह ने ईश्वर का जीवन बदल दिया।