भूखे पेट सोने वाले किसान ने बेटे को कैसे बनाया IAS?
यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह मथुरा के एक गरीब किसान परिवार में जन्मे। घोर गरीबी का सामना किया। खेतों में पिता का हाथ बंटाते हुए पढ़ाई नहीं छोड़ी। पिता का सपना पूरा करने के लिए IAS बनने की ठानी और 2005 में 21वीं रैंक हासिल कर IAS बने।