भारतीय मिडल-ऑर्डर की जुझारू बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
वेदा ने लिखा, “क्रिकेट ने मुझे पहचान दी, सिखाया कैसे गिरना है और फिर उठना है। अब समय है इस खेल को लौटाने का।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर वेदा ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। वह मैच आज भी यादगार है।
2011 में टी20 और 2012 में वनडे डेब्यू करने वाली वेदा ने 124 इंटरनेशनल मैचों में 1700+ रन बनाए। डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगाया था।
कर्नाटक और रेलवे की कप्तानी करते हुए वेदा ने कई युवा खिलाड़ियों को तैयार किया और टीमों को फाइनल तक पहुंचाया।
2024 में गुजरात जायंट्स के लिए खेले गए चार मुकाबले उनके करियर के आखिरी मैच साबित हुए।
संन्यास के बाद वेदा ने कोचिंग, कमेंट्री या क्रिकेट से जुड़ी किसी भूमिका में आगे काम करने की इच्छा जताई है।