Bigg Boss 19 में कौन-कौन ?

सलमान खान की मेज़बानी में बिग बॉस 19 अगस्त 2025 में ऑन एयर हो सकता है, जिसमें शामिल होंगे टीवी और डिजिटल हस्तियाँ ।

Apoorva Mukhija

सोशल मीडिया स्टार और 'Traitors India' की प्रतिभागी, बोल्ड और विवादस्पद अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं ।

Gaurav Taneja

पायलट से यूट्यूबर बने फिटनेस इंफ्लुएंसर, शांतचित्त और अनुशासित व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध है।

Raj Kundra

बिजनेस टाइकून, विवादों में रहने वाले और 'Traitors India' जैसे शो में दिखाई देने वाले, बिग बॉस हाउस में ड्रामा का पक्का ख्याल रखा जा रहा है।

Munmun Dutta

मुनमुन Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma से मशहूर बिग बॉस में कमाल कर सकती है ।

Dheeraj Dhoopar

धीरज, Kundali Bhagya से मशहूर बिग बॉस में कमाल कर सकते है ।

अन्य अफवाह वाले नाम

क्रिश्ना श्रॉफ, कनिका मान और बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह की संभावित एंट्री से शो में ग्लैमर और विविधता का तड़का जोड़ रहा है ।

अन्य अफवाह वाले नाम

मिस्टर फ़ैसु , खुशी दुबे और अलीशा पंवार टीवी की नई चमक, अर्शिफा खान युवा , और शरद मल्होत्रा टीवी के अनुभवी कलाकार के रूप में चर्चा में हैं