योगा - सेहत का सरल मंत्र

उम्र कोई भी हो, योग सभी के लिए जरुरी है।

ताड़ासन

यह आसन रीढ़ को सीधा करता है, संतुलन बढ़ाता है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए फायदेमंद है।

भुजंगासन

यह आसन पीठ दर्द, कंधों की अकड़न और तनाव को दूर करता है।

वज्रासन

यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और घुटनों कोे सहारा देता है।

त्रिकोणासन

यह आसन शरीर के साइड स्ट्रेच के लिए बहुत अच्छा है यह मोटापा कम करता है।

शवासन

यह दिखने में आसान लेकिन मानसिक शांति के लिए अत्यंत उपयोगी आसन है, यह तनाव और थकान को दूर करता है।

सावधानी और सुझाव

किसी भी योगासन को करते शरीर की सिमाओं का ध्यान रखें यदी कोई रोग है तो योग गुरु से सलाह के बाद ही अभ्यास करें।

हर दिन योग है जरुरी

योग कोई विकल्प नहीं जीवनशैली है यह 5 आसन रोज़ 10 मीनट करें और अपने स्वास्थय को अच्छा बनाऐं।