Advertisment

21 January 2025: Today's horoscope, how will your day be today

21 anuary 2025: आज का राशिफल, ग्रह और सितारे आपकी कुंडली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहते हैं ग्रह और सितारे

author-image
Mukesh Pandit
आज का राशिफल

आज का राशिफल Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।  

publive-image

मेष 

आज का दिन मेष राशि के जातकों को सभी कार्य मे सफलता दिलाएगा। घर परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। दिमागी रूप से शांत रहने के कारण परिजनों के साथ संबंधों में निकटता आएगी। वृद्धजन का आशीर्वाद मिलेगा परोपकार की भावना आज कम ही रहेगी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपने यदि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया था, तो उससे भी आपको निराशा होगी।

publive-image

वृषभ

कल का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा।  कानूनी मामलो में आप किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते है। आप किसी काम को लेकर यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप मित्रों के साथ  किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं।

publive-image

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। यदि आपने किसी काम में कोई जोखिम उठाया, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। धार्मिक आयोजनों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।  आप परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करें। किसी नये वाहन की खरीददारी करने की आप योजना बना सकते हैं। 

publive-image

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए कल  दिन पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको ईषालु व झगड़ालु लोगों से दुर रहने की आवश्यकता है। परिवार में शांति बनी रहेगी। आप सेहत से संबंधित किसी भी समस्या को छोटा ना समझे, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती है। भाई व बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है। जो युवा जरूरी काम को लेकर कहीं बाहर जा रहे हैं, उनका वहनों की अक्समात खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है।

Advertisment

publive-imageसिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए कल  निर्णय लेने की क्षमता  बेहतर रहेगी। आप किसी की कही सुनी  बातों में ना आए। पिताजी के दी गई सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको किसी पारिवारिक मामले को धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है, नहीं तो रिश्ते में खटास आ सकती हैं। आपको किसी दूर रह रहे  परिजन की याद सता सकती है। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नहीं पहचान बनाएंगे।

publive-image

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा। आपकी तरक्की की राह में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। आप अपने शौक मौज  की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई लिखाई पर फोकस करने की आवश्यकता है।

publive-image

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके सहयोगी कामों की  तारीफ करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। किसी ने पैतृक संपत्ति की भी आपको प्राप्ति होती दिख रही है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।

Advertisment

publive-image

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको काम के सिलसिले में भाग दौड़ अधिक रहेगी। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। अक्समात लाभ मिलने से आपकी  खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी काम के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधानी रहकर करना होगा।  आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

publive-image

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन उत्तम रुप से  फलदायक रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे। पठान-पाटन में आपका खूब मन लगेगा। आपके घर किसी पूजा पाठ की तैयारी हो सकती हैं। आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी मिलने से कहीं बाहर जा सकता है। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहानी होगी और पैतृक संपत्ति के बंटवारे में आप चुप लगाए, तो बेहतर रहेगा। 

publive-image

मकर

मकर राशि की जातकों के लिए कल दिन सुझ बुझ से काम लेने के लिए रहेगा। आप अपने पारिवारिक मामलों पर  पूरा ध्यान दें। जीवन साथी आपके काम में पूरा सहयोग देगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको बेवजह की टेंशन से दूर रहने के लिए योग्य मेडिटेशन की आवश्यकता है। आपकी आस पड़ोस में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं।

publive-image

Advertisment



कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नये काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आप अपने मन में नकारात्मक  विचारों को बिल्कुल ना लाएं और यदि आपको किसी बात को लेकर कोई टेंशन है, तो उससे भी आपको दूर रहने की आवश्यकता है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छा सुझाव मिल सकता है। पार्टनरशिप में किसी बिजनेस को  करने की सोच सकते हैं।
publive-image

मीन 

मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है। आप अपने कामो मे कोई बदलाव कर सकते हैं। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी, क्योंकि आपको एक साथ अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, जो आपकी खुशी बढ़ाएगी। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा और आप अपने खान-पान में संतुलित भोजन ले, जिससे की आपकी समस्याएं ना बढे। आप अपनी आवश्यकता की वस्तुओं  की खरीदारी पर पूरा ध्यान देंगे।

=====================
आचार्य आशु जी

9899606198

Advertisment
Advertisment