/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/fcfoPnYlN5UUPR8TuHIk.jpg)
Aaj ka Rashifal,11 March 2025 : ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के लोगों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर भी साबित हो सकता है, बात करते है राशि चक्र की दसवीं राशि मकर की। मकर के लिए इधर की बात उधर करने वालों से सावधान रहें, यह आपके निजी संबंधों में हस्तक्षेप कर सकते हैं, किसी तीसरे व्यक्ति को व्यक्तिगत मामलों में बोलने का अवसर न दें। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें दैनिक राशिफल-
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/dHZVuP105ChL6ga2PmdS.jpeg)
पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ( मो. 9118225222)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/capricorn.png)
मकर राशि
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कठिन परिश्रम के बल पर समृद्धि की मजबूत नींव रखने में सफल होंगे और मेहनत से सफलता के सभी आयाम हासिल कर सकेंगे।
सरकारी नौकरी करने वालों को काम को पूरी सावधानी से करना होगा, क्योंकि किसी प्रकार की जांच या पूछताछ होने की संभावना बन रही है।
इधर की बात उधर करने वालों से सावधान रहें, यह आपके निजी संबंधों में हस्तक्षेप कर सकते हैं, किसी तीसरे व्यक्ति को व्यक्तिगत मामलों में बोलने का अवसर न दें।
व्यापारियों को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में निर्णय लेना नुकसानदेह हो सकता है।
व्यापारियों के लिए दिन अत्यंत शुभ रहेगा, वित्तीय मामलों में अनुकूलता रहेगी, जिससे आज आप तनावमुक्त महसूस करेंगे।
युवा वर्ग व्यर्थ की उलझनों में फंस सकते हैं, ऐसे में किसी करीबी मित्र से बात करना लाभदायक रहेगा, जिससे मन हल्का होगा।
युवाओं को मेहनत का उचित परिणाम मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
ग्रहों की स्थिति अनावश्यक खर्च की ओर इशारा कर रही है, इसलिए शॉपिंग करते समय फालतू चीजों की खरीदारी से बचें।
जो लोग भारी सामान उठाने और रखने का कार्य करते हैं, उन्हें हाथ में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।
जिन लोगों को किडनी संबंधी समस्या है, उन्हें सचेत रहना चाहिए, वहीं अभिभावकों को छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि खेल-खेल में वे खुद को चोट पहुंचा सकते हैं।