/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/ddn-2025-08-07-08-03-26.jpg)
मूसलाधार बारिश के दौरान मंगलवार शाम सात बजे हरिद्वार-मोतीचूर के बीच किलोमीटर संख्या 29/04-05 पर भूस्खलन होने के कारण बंद हुए देहरादून रेल मार्ग पर दूसरे दिन बुधवार को भी ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका।
रेल मार्ग बंद होने के कारण अलग-अलग रूटों से ऋषिकेश व देहरादून जाने वाली 60 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें बरेली होकर गुजरने वाली देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें शामिल हैं। 10 गाड़ियां हरिद्वार-देहरादून, हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच बुधवार को भी निरस्त रहीं। संचालन बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
बृहस्पतिवार से संचालन सामान्य होने की उम्मीद है
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल आदित्य गुप्ता ने बताया कि बुधवार को रेल ट्रैक दुरुस्त करने के बाद ट्रायल इंजन पास किया गया। सब कुछ सामान्य रहा है। बृहस्पतिवार से संचालन सामान्य होने की उम्मीद है।
भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित होने के कारण 22545-46 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, 13009-10 दून एक्सप्रेस, 15119-20 जनता एक्सप्रेस, 12369-70 कुंभ एक्सप्रेस और 04310-18 आलमनगर-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को हरिद्वार-देहरादून व हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच निरस्त रखा गया। इसके अलावा 12328-27 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, 14230-29 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं।
बुधवार को भी दिन में भारी बारिश के कारण राहत कार्य प्रभावित हुए। इधर, अलग-अलग रेलखंडों में रेलवे ट्रैक व यार्ड में पानी भरने के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली 20 अन्य ट्रेनों ने भी यात्रियों को इंतजार कराया।
यह गाड़ियां आठ घंटे तक देरी से आईं। कुछ स्थानों पर ओएचई लाइन और सिग्नल को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। बरेली-रोजा और रोजा-सीतापुर रेलखंड में भी सिग्नल को नुकसान पहुंचा है।