/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/bRiCG5pDTyifjxhqIgYZ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
कोतवाली क्षेत्र की मनिहार वाली गली में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक पुरानी दुकानें भरभराकर गिर पड़ीं। हादसे के वक्त वहां अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि दुकानों के पास खड़ी एक बाइक और दो ठेले मलबे में पूरी तरह दब गए। गनीमत रही कि ईंटें गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए मौके से भागकर अपनी जान बचा ली। यदि चंद सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/0Y5pNM6zlzKxJmRc4VH6.jpeg)
देर शाम दुकान गिरने से मची भगदड़, गनीमत से बची जानें
कुतुबखाना क्षेत्र में मनिहार वाली गली के पास स्थित शाहबाद निवासी सईद की जनरल मर्चेंट की दुकान में शनिवार देर शाम अफरातफरी का माहौल बन गया। सईद जैसे ही अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी अचानक दो-तीन ईंटें ऊपर से गिरने लगीं। यह देख आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया और सभी ने तुरंत वहां से भागना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में पूरी दुकान भरभराकर गिर गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को दुकान के बाहर खड़े ठेले और बाइकों को हटाने का भी मौका नहीं मिला, जो मलबे के नीचे दब गए। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग सुरक्षित निकल गए, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/3qOjleZJx7huXxAEiTuH.jpeg)
ईंटें गिरती देख युवक ने चेताया – चंद सेकंड में ढह गई दुकान
सईद की दुकान के सामने रहने वाले सुशील उस समय पास की दुकान से अपने लिए चाय लेने जा रहे थे। तभी अचानक उन्होंने देखा कि दुकान की छत से ईंटें गिरने लगी हैं। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए सुशील ने तुरंत व्यापारी सईद को आवाज लगाकर वहां से हटने के लिए चेताया और खुद भी तेजी से भाग निकले। वह कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि दुकान भरभराकर गिर गई। सुशील ने बताया कि उसी दौरान एक युवक पैदल उधर से गुजर रहा था। खतरा भांपकर उसने दौड़ने की कोशिश की, लेकिन पास में खड़ी बाइक में उसके कपड़े फंस गए, जिससे वह गिर गया। सौभाग्य से उसके ऊपर कोई ईंट नहीं गिरी, हालांकि वह गिरने से मामूली रूप से घायल हो गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us
 Follow Us