Advertisment

रुविवि में 11 नई पाठ्यक्रम समितियां गठित

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 11 विषयों की पाठ्यक्रम समितियों का गठन किया है। समितियों के संयोजकों को नामित सदस्यों के साथ मिलकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

author-image
Sudhakar Shukla
mjpv9
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 11 विषयों की पाठ्यक्रम समितियों का गठन किया है। कुलपति प्रो. केपी सिंह की मंजूरी के बाद इन समितियों के संयोजकों को नामित सदस्यों के साथ मिलकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

समिति की कमान बरेली कॉलेज की डॉ. नवनीत को सौंपी

समाजशास्त्र विषय की नौ सदस्यीय समिति की कमान बरेली कॉलेज की डॉ. नवनीत कौर आहूजा को सौंपी गई है। इसमें बाहरी विशेषज्ञों के तौर पर एसबीएस पीजी कॉलेज रुद्रपुर के प्रो. रविंद्र सैनी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के प्रो. आलोक कुमार शामिल हैं।

Advertisment

हिंदी की आठ सदस्यीय समिति का संयोजक कन्या महाविद्यालय भूड़ की डॉ. रेनू उपाध्याय को बनाया गया है। शंभू दयाल पीजी कॉलेज गाजियाबाद के प्रो. राज नारायण शुक्ला और एकेपी हापुड़ की प्रो. साधना तोमर को बाहरी विशेषज्ञ के तौर पर शामिल किया गया है।

संस्कृत की संयोजक बरेली कॉलेज की डॉ. अर्चना गिरी होंगी। अंग्रेजी विषय की जिम्मेदारी गन्ना उत्पादक पीजी कॉलेज की डॉ. सीमा डालाकोटी को दी गई है। उर्दू विषय का संयोजन बरेली कॉलेज के डॉ. मोहम्मद नुरुल हक करेंगे। वाणिज्य पाठ्यक्रम समिति की कमान दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय बिसौली, बदायूं के डॉ. प्रमेद कुमार को सौंपी गई है।

Advertisment

वनस्पति विज्ञान पाठ्यक्रम समिति का संयोजक बरेली कॉलेज के प्रो. आलोक कुमार खरे होंगे। गृह विज्ञान विषय की संयोजक रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महाविद्यालय की डॉ. मनीषा राव होंगी। राजनीति शास्त्र विषय का दायित्व जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के डॉ. मोहम्मद तैय्यब को दिया गया है। भूगोल विषय के संयोजक आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज के डॉ. शिव कुमार सिंह बनाए गए हैं। फिजिक्स विषय की संयोजक बरेली कॉलेज की डॉ. ऋतु अग्रवाल होंगी।

Advertisment
Advertisment