/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/g4FSppF3KKhN9QqM1i5R.jpg)
train Photograph: (GOOGLE)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जम्मू कश्मीर राजस्थान पंजाब और गुजरात बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार हो रही गोलाबारी को देखते हुए रेलवे ने 11 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। तमाम अन्य ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया गया है। रेलवे यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह ऑनलाइन ट्रेन का समय पता करने के बाद ही यात्रा करने के लिए निकलें।
ट्रेन संख्या 15013 भी रद्द
भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर भारी गोलाबारी जारी है। पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहा है। लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ज्यादातर हम लोगों को नाकाम कर दिया है और पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही मार गिराया है। इसके चलते ट्रेन संख्या 04879 BME और MBF को रद्द कर दिया गया है। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 04880, 54881,054882, 74839, 74840, 74843 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12467, 12468 और 15014 को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15013 भी रद्द कर दी गई है। इनमें से अधिकांश ट्रेन जम्मू कश्मीर और पंजाब की तरफ जाने वाली थी।