Advertisment

16 ट्रेनें होंगी प्रभावित, 10 का मार्ग परिवर्तन...जानिये क्या है कारण

गोरखपुर-गोंड रेल खंड पर स्थित गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के लिया मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके अलावा नाॅन इंटरलॉक कार्य भी कराए जाएंगे।

author-image
Sudhakar Shukla
Train

Indian railways

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

गोरखपुर-गोंड रेल खंड पर स्थित गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के लिया मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके अलावा नाॅन इंटरलॉक कार्य भी कराए जाएंगे। इस दौरान बरेली होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें 10 ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। पांच गाड़ियों का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं होगा। इसके अलावा एक गाड़ी को दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और 11 अगस्त को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 11 व 12 अगस्त को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी और 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी को बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोंडा होकर चलाया जाएगा।

इसके अलावा 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 11 अगस्त को कटिहार से दो घंटे देरी से चलाई जाएगी। 10 अगस्त को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 11 अगस्त को 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, 15556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस व 11 और 12 अगस्त को 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जाएगा।

आनंद विहार-सहरसा 10, ऊधमपुर-छपरा विशेष ट्रेन नौ घंटे कराया इंतजार

आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी 15568 अमृत भारत एक्सप्रेस बुधवार को 26 मिनट देरी से बरेली आई। दो मिनट के ठहराव के बाद गाड़ी को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया। बरेली जंक्शन से अकेले लखनऊ के लिए स्लीपर श्रेणी में 146 यात्री सवार हुए। आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को किया जाएगा। बुधवार को यह गाड़ी दिल्ली से अपने निर्धारित समय से पांच मिनट देरी से 2:05 बजे पहुंची। इसका बरेली जंक्शन आने का समय 6:17 बजे है, लेकिन यह गाड़ी 26 मिनट की देरी से शाम 6:39 बजे बरेली जंक्शन आई। 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के बरेली पहुंचने का समय रात 1:10 बजे का है।

Advertisment
Advertisment