/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/uFVlIDgUpA2C3bsVBTFT.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई। इसमें समिति के समक्ष कुल 17 प्रकरण आए । उनमें से छह मामलों पर संचालन समिति ने अपनी मुहर लगा दी और उनको अनुमोदित कर दिया।
जिला संचालन समिति की बैठक में 17 प्रकरणों पर हुई चर्चा, 6 को मिली मंजूरी
जिला अधिकारी ने जानकारी दी कि कुल 17 प्रकरणों को जिला संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गए ।जिसमें समिति ने सम्यक विचारोपरान्त कुल 06 प्रकरणों पर अपना अनुमोदन दिया। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन पात्रों के अब तक बैंक में खाते नहीं खुले है, उनके संबधित बैंक प्रबंधक से बात कर 48 घंटे में खाते खुलवाए जाएं। बैंक विशेष से समस्या होने पर अन्य बैंको में खाता खुलवाए।
डीएम ने कहा कि आधार हेतु जो प्रकरण लम्बित हैं। तहसीलवार डिटेल बनाये और आधार केन्द्रो से समन्वय स्थापित करें। लाभार्थी को भेजकर आधार बनवाया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।