/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/rupee-2025-08-02-07-32-00.jpg)
दो सगे भाइयों को आयकर विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे 19.88 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ितों ने फेसबुक पर एकता ग्रुप वीर सावरकर बरेली ग्रुप के अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी मुकेश कुमार कश्यप ने पिछले साल अगस्त में एकता सेवा समिति के फेसबुक पर दिए गए नौकरी के विज्ञापन को देखा। इसके बाद मुकेश अपने भाई गौतम कश्यप के साथ एकता ग्रुप वीर सावरकर सौ फुटा रोड गेट नंबर एक स्थित कार्यालय पर पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात ग्रुप के अध्यक्ष आनंद नामक व्यक्ति से हुई। कार्यालय में मौजूद अभिषेक सक्सेना निवासी बीए ब्रहम्पुरा थाना प्रेमनगर ने 400 रुपये लेकर दोनों भाइयों का रजिस्ट्रेशन कराया। दोनों से प्रमाणपत्र भी जमा करवा लिए गए।
25 हजार रुपये वेतन मिलेगा। 60 साल में रिटायरमेंट होगा
कुछ दिनों बाद कार्यालय से फोन पर काॅल आई। दोनों भाईयों को कार्यालय बुलाया गया। वहां बताया गया कि आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगेगी। 25 हजार रुपये वेतन मिलेगा। 60 साल में रिटायरमेंट होगा। दोनों भाइयों से 24 लाख रुपये की मांग की गई। ठगों ने आधे रुपये पहले देने को कहा। आधे रुपये नौकरी लगने के बाद देने की बात कही।
मुकेश कुमार कश्यप ने उनके बताए बैंक अकाउंट में अलग-अलग तिथियों में 11.50 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद एक व्यक्ति ने आयकर विभाग का अधिकारी बनकर काॅल की और रुपये की मांग की। उसे भी 8.38 लाख रुपये दे दिए। प्रशिक्षण के लिए दिल्ली में भेजा गया। प्रशिक्षण के बाद आयकर विभाग साइट से मुकेश के जी-मेल आईडी पर प्रशिक्षण पत्र मिला। इसमें नियुक्ति पत्र, सैलरी पे आउट पत्र भेजा गया। आईकार्ड व सैलरी की डिटेल भी भेज दी।
ठगों ने बकाया धनराशि देने का दबाव डाला तो पीड़ित ने बैंक से एक लाख रुपये का चेक लगा दिया, जब नौकरी नहीं लगी तब पीड़ित रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकाकर भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर आपबीती बताई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ग्रुप के अध्यक्ष आनंद, अभिषेक सक्सेना समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।