/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/W7zgm6ASZtYoSWGNcIm7.jpg)
रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए 04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर- नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 09 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 10 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिए किया जायेगा। इसकी समय सारणी कुछ इस प्रकार है।
04022 नई दिल्ली-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को नई दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.54 बजे, हापुड़ से 15.34 बजे, मुरादाबाद से 18.03 बजे, बरेली से 19.22 बजे, शाहजहाँपुर से 20.32 बजे, हरदोई से 21.19 बजे, लखनऊ जं. से 23.10 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे तथा बस्ती से 03.02 बजे छूटकर गोरखपुर 05.00 बजे पहुँचेगी।
प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 07.00 बजे प्रस्थान
वापसी यात्रा में, 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 08.05 बजे, गोंडा से 09.45 बजे, लखनऊ जं. से 13.25 बजे, हरदोई से 14.57 बजे, शाहजहाँपुर से 16.30 बजे, बरेली से 17.35 बजे, मुरादाबाद से 19.08 बजे, हापुड़ से 20.20 बजे तथा गाजियाबाद से 22.12 छूटकर नई दिल्ली 23.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us