Advertisment

दिल्ली रक्सौल साप्ताहिक ट्रेन में लगेंगे 21 नए कोच

पूर्वोत्तर रेलवे दिल्ली-रक्सौल के बीच वाया गोरखपुर एक जोड़ी और ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। रविवार को ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई। ट्रेन का संचालन दोनों ओर से 10-10 फेरों के लिए किया जाएगा।

author-image
Sudhakar Shukla
train rak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पूर्वोत्तर रेलवे दिल्ली-रक्सौल के बीच वाया गोरखपुर एक जोड़ी और ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। रविवार को ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई। ट्रेन का संचालन दोनों ओर से 10-10 फेरों के लिए किया जाएगा। इस ट्रेन में 21 नए कोच लगेंगे।

वापसी में 04025 रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन नौ मई से 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 04026 दिल्ली-रक्सौल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन आठ मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दिल्ली से रात 11:05 बजे चलने के बाद गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन तड़के 4:02 बजे बरेली आएगी। यहां से शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज होते हुए शाम सात बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 04025 रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन नौ मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से रात 10 बजे चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:32 बजे बरेली आएगी और शाम 5:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment