/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में यात्रियों को तत्काल कोटे में भी टिकट नहीं मिल रहे। शुक्रवार को 11 बजे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू हुई तो सिर्फ पांच मिनट में 240 सीटें फुल हो गईं। स्लीपर श्रेणी में तत्काल कोटे में 60 वेटिंग टिकट भी बिके। शनिवार को यह ट्रेन सुबह 11:25 बजे बरेली से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना होगी।
14314-13 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का संचालन 30 साल पहले शुरू हुआ था। यह ट्रेन सप्ताह में एक-एक दिन ही चलती है। यात्रियों का गाड़ी पर काफी दबाव रहता है। अगले दो महीने तक ट्रेन की किसी भी श्रेणी में कन्फर्म टिकट नहीं है। ट्रेन के बरेली से रवाना होने से 24 घंटे पहले शुक्रवार को तत्काल कोटे में टिकट बुकिंग खोली गई। इसके बाद भी बड़ी संख्या में यात्री कन्फर्म टिकट से वंचित रह गए। लंबे समय से ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो-दो दिन करने की मांग की जा रही है, लेकिन इसको लेकर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही।
एसी सुपरफास्ट और अवध-असम एक्सप्रेस में 24 घंटे पहले आरक्षण चार्ट
ट्रेन यात्रियों को अब ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले पता लग जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली 12429-30 एसी सुपरफास्ट में प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था लागू की गई है। 15909-10 अवध-असम एक्सप्रेस में भी 24 घंटे पहले आरक्षण चार्ज बनने लगा है। यह दोनों गाड़ियां बरेली होते हुए गुजरती हैं। एसी सुपरफास्ट वीआईपी श्रेणी की ट्रेन है।
ट्रेनों पर यात्रियों के दबाव के बीच सीटें फुल हो जाने के बाद भी बड़ी संख्या में यात्री वेटिंग टिकट लेते हैं। स्लीपर और एसी तृतीय श्रेणी में कई बार तो वेटिंग 200 तक पहुंच जाती है। अब तक ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनता था। अंतिम आरक्षण चार्ट 30 मिनट पहले जारी किया जाता था। मात्र चार घंटे पहले संबंधित यात्री को अपना टिकट कन्फर्म न होने की सूचना मिली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अब 24 घंटे पहले चार्ट बनने पर यात्री के सामने अन्य विकल्प होंगे। वह किसी दूसरी ट्रेन में तत्काल कोटे से टिकट ले सकता है या फिर अन्य कोई यात्रा विकल्प भी चुन सकता है। रेलवे ने 24 घंटे पहले चार्ट जारी करने की व्यवस्था फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है। आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को सभी ट्रेनों में लागू करने की तैयारी है।