Advertisment

अमर ज्योति के निदेशकों समेत 25 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

अमर ज्योति यूनिवर्स कंपनी के निदेशक शशिकांत, सूर्यकांत के नजदीकी व रिश्तेदार समेत 25 लोगों ने 15 हजार निवेशकों से करोड़ों की ठगी की है। एसआईटी की टीम ने सभी ठगों को चिह्नित कर लिया है ।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
money7
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

अमर ज्योति यूनिवर्स कंपनी के निदेशक शशिकांत, सूर्यकांत के नजदीकी व रिश्तेदार समेत 25 लोगों ने 15 हजार निवेशकों से करोड़ों की ठगी की है। एसआईटी की टीम ने सभी ठगों को चिह्नित कर लिया है और उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उनकी संपत्ति की जांच भी शुरू हुई है।

एसआईटी ने 25 ऐसे लोग चिन्हित किए हैं, जो कंपनी संचालित करने से लेकर रुपये का लेखा-जोखा रखते थे। शुक्रवार को एसआईटी की टीम ने बरेली में चार नजदीकियों के ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन उनके घर में ताले लगे मिले। कंपनी निदेशकों व उनके करीबियों की संपत्ति खंगालने का काम हर तहसील में एसडीएम स्तर से किया जा रहा है। अब तक उनको ऐसी कोई संपत्ति नहीं मिली है, जो निदेशक शशिकांत व सूर्यकांत के नाम हो। निदेशक और उनके करीबियों के खाते की जानकारी जुटाई जा रही है।

एक सहयोगी की सालभर पहले हो चुकी है मौत

Advertisment

25 लोगों के इस गैंग में एक व्यक्ति की मौत करीब सालभर पहले हो चुकी है। फिलहाल तीन मुकदमों में उसे शामिल किया गया है। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अब सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर गुरुदेव सिंह जांच कर रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि सूरजपाल की मौत हो चुकी है। विवेचना में उसका नाम हटा दिया जाएगा। एसआईटी टीम प्रभारी एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि निवेशक जिसका नाम तहरीर में दे रहे हैं, उनके खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। यह विवेचना के दौरान ही सामने आएगा कि कौन जिंदा या कौन मर गया। शहर के चार एजेंट जेल जा चुके हैं। जो एजेंट घर में नहीं मिल रहे हैं, उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को एजेंटों के परिवार की करीब 10 महिलाएं एसएसपी ऑफिस पहुंची और समस्या बताई। कहा कि मालिकों को गिरफ्तार कर लोगों का पैसा दिलाया जाय।

Advertisment
Advertisment