Advertisment

25 हजार की लूट का खुलासा : पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी...

मीरगंज में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शनिवार रात को हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

author-image
Sudhakar Shukla
apr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पुलिस ने शनिवार रात नगरिया चौराहे के पास हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी और वरिंद्र उर्फ विजेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों किराये की कार लेकर लूटपाट करते थे। कार मालिक को हर महीने 20 हजार रुपये का भुगतान करते थे। बदमाशों ने 15 जुलाई को सिंधौली चौराहे के पास एक व्यक्ति को लूटा था। पूछताछ में बदमाशों ने लूट की कई अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे। 


इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे उनको सूचना मिली कि नगरिया तिराहे से कुछ दूरी पर एक कार में संदिग्ध लोग बैठे हैं। उनके पास असलहे भी हैं और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने कार हाईवे किनारे कच्चे रास्ते पर दौड़ा दी। जब रास्ता संकरा हो गया तो बदमाश कार छोड़ कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगने से शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मदनापुर का रहने वाला सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी गिर गया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सत्यपाल और उसी के गांव के वरिंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी बहेड़ी थाना क्षेत्र के देवीपुरा खुटिया निवासी निखिल और विकास मौके से भाग गए। 


बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 15 जुलाई की रात सिंधौली चौराहे से एक व्यक्ति को कार में बैठाकर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास ले जाकर उससे 25 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया था। कार बहेड़ी निवासी नितिन गुप्ता की है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, 8,350 रुपये, मोबाइल फोन और कार बरामद की है।

Advertisment

ब्रेनवॉश कर लोगों को चूना लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में छिपे तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश सावेज के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस, दो चाकू और पीली धातु की दो अंगूठियों समेत पिघली हुई धातु के टुकड़े बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में किसी बड़ी वारदात की फिराक में छिपे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सावेज पुत्र जमीर अहमद निवासी बास की मंडी के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य साथी मोबिन निवासी स्वाले नगर और कलीम पुत्र समीम निवासी घेर शेख मिट्टू को मौके से दबोच लिया गया।

Advertisment

सावेज के पास से तमंचा 315 बोर और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं, जबकि मोबिन और कलीम के पास से एक-एक चाकू मिला है। इसके अलावा तीनों के पास से दो अंगूठी और पिघली हुई धातु भी मिली है, जिसके चोरी या लूट से जुड़ा होने का संदेह है।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों बदमाश राहगीरों को बहला-फुसलाकर उनका ब्रेनवॉश करते थे और फिर उनसे ठगी, चोरी व लूट करते थे। इनका नेटवर्क शाहजहांपुर और बदायूं तक फैला हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड में तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment