/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/bkOUvbFPfeo0eL5m41J1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बदलते मौसम के कारण बच्चे डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को 27 बच्चों को भर्ती कराया गया। डॉक्टर परिजनों को सतर्कता बरतने के निर्देया दे रहे है।
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ मुताबिक, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से बच्चों के ऐसे मौसम में बीमारियों की चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है। जिन बच्चों को रोटा वायरस से बचाव की वैक्सीन नहीं लगी होती है, वे जल्दी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए बच्चों का टीकाकरण जरूर कराना चाहिए। जो परिवार टीके के विरोध में हैं, उन्हें जागरूक होने की अपील की है। ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे डेढ़ सौ बच्चों में से ज्यादातर में डायरिया के लक्षण रहे। कुछ बच्चे तेज बुखार और सर्दी-खांसी से भी पीड़ित रहे। सभी को दवाएं दी गईं, साथ ही बचाव के उपाय भी बताए गए।
सावधानी बरतने की दी सलाह
डॉ ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से डायरिया और बुखार के मरीज बढ़े हैं। इस मौसम में बच्चों के परिजनों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग सफाई के साथ मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें। छोटे बच्चों को मां का दूध ही पिलाएं और उन्हें पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें