/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/child-2025-07-26-09-48-03.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव सागलपुर में एक आवारा कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरह नोच लिया
घटना की जानकारी के अनुसार, सागलपुर निवासी हरिओम का तीन वर्षीय पुत्र आकाश गुरु सुबह घर के दरवाजे के पास खेल रहा था। इसी दौरान गांव का एक आवारा कुत्ता वहां आया और अचानक आकाश पर झपट पड़ा। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरह नोच लिया।
Advertisment
बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया। घायल आकाश को तत्काल भोजीपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Advertisment