Advertisment

Bareilly News:पीपीपी मॉडल पर 300 बेड अस्पताल बनाया जाएगा सुपर स्पेशलिटी, आईएमए से मांगा प्रस्ताव

बरेली के 300 बेड अस्पताल को पीपीपी मॉडल पर सुपर स्पेशलिटी बनाया जाएगा। इसके लिए आईएमए बरेली से प्रस्ताव मांगा गया है। इसको लेकर सोमवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आईएमए के प्रतिनिधि डॉ. एसके सिंह भी मौजूद रहे।

author-image
Sanjay Shrivastav
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के 300 बेड अस्पताल को पीपीपी मॉडल पर सुपर स्पेशलिटी बनाया जाएगा। इसके लिए आईएमए बरेली से प्रस्ताव मांगा गया है। इसको लेकर सोमवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आईएमए के प्रतिनिधि डॉ. एसके सिंह भी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने शासन से नियम और शर्तें मंगाने के दिए निर्देश

बरेली कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने की। बैठक में 300 बेड अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी बनाने को लेकर चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर अन्य जनपदों में सीएचसी संचालित किए जा रहे हैं, वे किन नियमों और शर्तों पर चल संचालित हैं इसकी व्यापक जानकारी शासन से मंगा ली जाए। 

मंडलायुक्त ने कहा- आईएमए से सुपर स्पेशलिटी संबंधी प्रस्ताव प्राप्त कर लें

बैठक में मौजूद आईएमए के प्रतिनिधि डॉ. एसके सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में सीएचसी और पीएचसी पीपीपी मॉडल पर संचालित हैं। इस पर मण्डलायुक्त कहा कि उत्तराखंड से भी नियमों और शर्तों की प्रति मंगा ली जाए। उन्होंने कहा कि आईएमए से इस बात का प्रस्ताव प्राप्त कर लें कि वह पीपीपी मॉडल पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल संचालित करने के लिए तैयार हैं। 

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

Advertisment

बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंदन ए, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे आदि उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment