/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/whatsapp-image-2025-09-22-04-44-13.jpeg)
36वीं वाद- विवाद प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में संभाषण के लिए पहले स्थान पर चुने गए एसआरएमएस सीईटी के राहुल भट्ट को पुरस्कार प्रदान करती उषा गुप्ता, साथ में आशा मूर्ति , इंजीनियरिंग सुभाष मेहरा व अन्य।
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 36वीं वार्षिक अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में केसीएमटी के अभय सिंह और एसआरएमएस सीईटी के राहुल भट्ट को पहला स्थान हासिल हुआ। अभय सिंह ने विषय के समर्थन में अपना संभाषण दिया तो राहुल भट्ट ने विषय के विपक्ष में अपने तर्कों से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। वरिष्ठ वर्ग की इस वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में रुहेलखंड विवि के दीपांशु दीप ने तीसरा और यहीं की लवी सिंह ने विपक्ष में दूसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों विद्यार्थियों के अंकों की बदौलत प्रतियोगिता की चल वैजयंती रुहेलखंड विवि के नाम रही। एसआरएमएस सीईटी में दो अक्टूबर को आयोजित श्रीराम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण समारोह में यह प्रदान की जाएगी।
एसआरएमएस रिद्धिमा में श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 36वीं वार्षिक अंतर विद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता हुई। वरिष्ठ वर्ग की इस प्रतियोगिता में ‘भौतिकवादी दौड़ में मानवीय मूल्यों का ह्रास’ विषय पर पक्ष और विपक्ष में संभाषण के लिए बरेली और आसपास के 19 महाविद्यालयों के 38 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता के विषय के पक्ष में संभाषण के लिए केसीएमटी के अभय सिंह के पहला स्थान हासिल हुआ। एसआरएमएस सीईटी की विद्यार्थी पलक श्रीवास्तव ने दूसरा और रुहेलखंड विवि के दीपांशु दीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। बरेली कालेज की छात्रा शिवानी गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विषय के विपक्ष में संभाषण के लिए एसआरएमएस सीईटी के छात्र राहुल भट्ट पहले स्थान पर रहे। दूसरा स्थान रुहेलखंड विवि की छात्रा लवी सिंह को और तीसरा स्थान बरेली कालेज के अनुरुद्ध मिश्रा को मिला। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के हर्ष मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार एसआरएमएस ट्रस्ट की ट्रस्टी आशा मूर्ति, उषा गुप्ता और ट्रस्ट सलाहकार इंजीनियर सुभाष मेहरा ने प्रदान किए। चल वैजयंती पर रुहेलखंड विवि ने कब्जा किया। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से दो अक्टूबर को इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित श्रीराम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण समारोह में चल वैजयंती रुहेलखंड विवि को प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ वर्ग की वाद- विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं के चयन की जिम्मेदारी बरेली कालेज की डा.वंदना शर्मा, डा.रीता शर्मा और डा.सौरभ गुप्ता ने निभाई। इस मौके पर इस मौके पर श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर रुचि शर्मा, रिद्धिमा के सेंटर हेड आशीष कुमार, निपुल पांडेय मौजूद थे।