/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/w2SQR17q9nqgHBshIHzB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पहलगाम हमले में वीर शहीदों की याद में 26 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यांत्रिक कारखाना इज़्ज़तनगर में किया गया। ,नैनीताल रोड,बरेली के सामने प्रातः 10:00 बजे से सायं 03 बजे तक किया गया।
इसअवसर पर 51 रक्तदाताओं ने अमूल्य रक्तदान कर रक्तदाता से जीवनदाता बनने की मिसाल कायम कीI हमारे मुख्य अतिथि जे.पी.एम कालेज के डाइरेक्टर डा.मनोज कांडपाल,इफको आँवला के प्रबंधक मानव संसाधन श्री आनंद रतूड़ी,आई.एम.ए/बरेली के डा.पारुल प्रिया,कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा,कांग्रेस के प्रवक्ता राजेंद्र सागर,शतकवीर रक्तदाता एकबाल सिंह बाले,सोशल वर्कर राजनारायण सिंह,रविंद्र टंडन,इंद्रा टंडन,नंदा राणा,करिश्मा देवल आदि उपस्थित रहे l
इन लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदाताओं में प्रमुख महेंद्र कुमार,गौरव द्विवेदी,देवाशीष चक्रबॉर्ती,प्रकाश मुखर्जी,दीपक कापड़ी,कुलदीप अवस्थी,प्रिय चन्दन,प्रफुल सिंह,अरविन्द मण्डल,यशपाल सैनी,मयंक मिश्रा,दीपेश अग्रवाल,उदित मिश्रा,आशुतोष पांडे,महरूम खान,आदित्य चंद,हिमांष चंद्रा,सुरेंद्र सुखेजा,राशिद,विकास मिश्रा,सुनील,जितेंद्र आर्या,लोकेश मीणा,यादवेंद्र यादव,सूरज सिंह,पंकज जौहरी,शुभम,दिव्यांशु राजपूत, डाक्टर मनोज कांडपाल,श्री आनंद रतुरी,आदि रक्तदातायों ने रक्तदान किया Iआज ही क़े इस मजदूर दिवस क़े दिन पी.आर.के.एस./प्रयास रेवो ने 20 मजदूरों को चादर एवँ तौलिए देकर सम्मानित किया I *इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन शर्मा,राजेश शर्मा,नरंजन,हामिद,शशी आकाश मिश्रा आदि का सहयोग रहा I कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए पंकज दत्त भट्ट ने सबका दिल से आभार प्रकट किया।
bareilly news | bareilly updates