/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/vuL8KSkX8hZiu2Oud7Mi.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
लखनऊ से आए नोडल अधिकारी डा चन्द्रभूषण, आईएसएस, प्रबन्ध निदेशक, पीसीएफ ने सर्किट हाऊस में चारो जिलों की गेहूॅ खरीद की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि अब तक मण्डल के जनपद बरेली में 802.24 मी0टन, बदायूॅ में 272.85 मी0टन, पीलीभीत में 632.95 मी0टन तथा जनपद शाहजहॉपुर में 4131.77 मी टन यानि कि कुल मिलाकर मंडल में कुल 5839.81 मी टन गेहूॅ खरीद हुई।
नोडल अधिकारी चंद्रभूषण ने निर्देश दिये कि जिन क्रय केन्द्रों द्वारा गेहूॅ की खरीद आरम्भ नहीं की गयी है, उन पर तत्काल गेहूॅ खरीद प्रारम्भ की जाए। सहकारिता के नियन्त्रणाधीन संचालित क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद कराने का दायित्व सम्बन्धित नोडल, एडीसीओ और एडीओ का होगा। मंडी में स्थापित क्रय केन्द्रों में न्यूनतम 300 क्विंटल गेंहू की दैनिक खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन क्रय केन्द्रों द्वारा 300 कुंतल से कम गेहूॅ खरीद की जा रही है। उनको ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानान्तरित करें। मंडी के प्रत्येक केंद्र पर न्यूनतम 300 कुंतल की गेहूॅ खरीद प्रति दिन सुनिश्चित करायें। उन्होनें कहा कि जिन क्षेत्रों में कम्बाईन हारवेस्टरों द्वारा गेहूॅ की कटाई की जा रही है,l। उस क्षेत्र में अथवा उसके निकटतम संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्र को कम्बाईन हारवेस्टर से अटैच करते हुए गेहूॅ खरीद करायी जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि पीलीभीत एवं शाहजहॉपुर में कृषक पंजीकरण का सत्यापन कम पाये जाने पर जिला खरीद अधिकारी के माध्यम से तहसील स्तर पर लेखपालों की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराकर कृषक सत्यापन में प्रगति लायी जाये। वगत वर्ष के सापेक्ष केन्द्रों पर गेहूॅ की आवक जल्दी प्रारम्भ होने के दृष्टिगत अधिक से अधिक गेहूॅ तेजी से कैप्चर किया जाये। केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण रहे। किसानों की सुविधा हेतु कुर्सियां,
केंद्रों पर किसानों के लिए करें गुड और पानी का इंतजाम
गुड़ एवं पानी की यथोचित व्यवस्था रहे। गेहूॅ खरीद के लिए 01 सप्ताह की खरीद के सापेक्ष बोरा एवं धनराशि उपलब्ध रहे। बोरों की उपलब्धता की दैनिक समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जाये कि बोरों के अभाव में गेहूॅ खरीद किसी भी दशा में प्रभावित न हो। कृषकों द्वारा विक्रय किये गये गेहूॅ का भुगतान 24 से 48 घण्टों के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाये। कृषकों से गेहूॅ खरीद हेतु निरन्तर सम्पर्क किया जाये, जिसकी प्रविष्टि सम्पर्क पंजीका में अनिवार्य रूप से की जाये। क्रय किये गये गेहूॅ का उतार सुचारू रूप से भारतीय खाद्य निगम में कराया जाये तथा किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता न बरती जाये।
बैठक में सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, डीआर कॉपरेटिव, डीडी मण्डी, एसआरएओ, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी,एआर कॉपरेटिव तथा क्रय संस्थाओं के मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us