Advertisment

जिले में बेहतर स्वास्थ्य के लिए बनेंगे 90 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र

बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए जिले में प्रस्तावित 90 उपकेंद्रों का स्थान चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। इसमें से दलेलनगर में स्थापित होने वाले तीन उपकेंद्र के स्थान परिवर्तन पर स्वास्थ्य समिति ने मुहर लगा दी है।

author-image
Sudhakar Shukla
hos
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए जिले में प्रस्तावित 90 उपकेंद्रों का स्थान चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। इसमें से दलेलनगर में स्थापित होने वाले तीन उपकेंद्र के स्थान परिवर्तन पर स्वास्थ्य समिति ने मुहर लगा दी है। बजट मिलते ही प्रक्रिया शुरू होगी।

स्वास्थ्य समित की बैठक में प्रस्ताव रखा था

बीते वर्ष प्रमुख सचिव ने 40 जिलों में पांच हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण के लिए निर्देश जारी किए थे। इसमें बरेली में 90 उपकेंद्र बनाने के लिए सीएमओ से प्रस्तावित स्थान के नाम उपलब्ध कराने के लिए कहा था। मानकों के तहत सूची तैयार कर शासन को भेज दी गई। साथ ही, दलेलनगर चिकित्सा अधीक्षक ने दलेलनगर, क्योलड़िया, पुरैनिया में प्रस्तावित स्थान के नाम परिवर्तित करने के लिए स्वास्थ्य समित की बैठक में प्रस्ताव रखा था। जिस पर मंजूरी मिल गई। अब दलेलनगर स्थित बरखन, केलाडंडी, बेहरजागीर में नवीन उपकेंद्र बनेंगे।

Advertisment

प्रस्तावित संशोधित रिपोर्ट भी शासन को भेजी है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के मुताबिक बीते वर्ष चुनाव आचार संहिता से पहले नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन चुनाव के चलते और मानकों पर जगह चिन्हांकन में समय लगा। संशोधित सूची भेज चुके हैं।

चिकित्सकों की कमी से विभाग जूझ रहा है, लेकिन अधिकरियों का दावा है कि शासन के दिशानिर्देश के तहत स्वास्थ्यकर्मी तैनात होंगे। केंद्र के क्षेत्र समेत आसपास के इलाके के लोगों को चिकित्सा सेवा मिलने में सहूलियत होगी। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र वहीं खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है, जहां जनसंख्या अधिक और स्वास्थ्य उपकेंद्र की जरूरत है। ताकि मरीजों को भटकना न पड़े।

Advertisment
Advertisment