Advertisment

Bareilly News: हर विकास खंड में बनेगा एक बरातघर

बरेली के जिलाधिकारी ने एक संगोष्ठी में कहा कि जिले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुत सी वस्तुएं बनाई जा रही हैं, जो बहुत अच्छी बात है। परन्तु इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है।

author-image
Sanjay Shrivastav
एडिट
स्वयं सहायता समूह

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संजय कम्यूनिटी हाल में स्वयं सहायता समूह की दीदियों का आजीविका संवर्धन संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुत सी वस्तुएं बनाई जा रही हैं, जो बहुत अच्छी बात है। परन्तु इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सभी दीदियां अपने-अपने प्रोडक्टस की गुणवत्ता को सुधारें और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, जिससे अन्य जनपदों में भी यहां प्रोडक्स की मांग बढ़े।

नारी सशक्त होगी, तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा: जिलाधिकारी

डीएम ने कहा कि जब नारी सशक्त होगी तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। उन्होने बताया कि हर विकास खंड में एक बरातघर बनाया जायेगा, जिसके संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह की दीदियों को रखा जायेगा। इससे दीदियों का रोजगार चल सके। उन्होंने कहा कि गारमेण्ट्स को इस प्रकार से बनाएं, जिससे बाजार में आपकी बिक्री अधिक से अधिक हो सके और मुनाफा भी हो। अपने व्यापार को इस प्रकार बढ़ाएं कि आप नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बने।

कुछ दीदियों को अच्छी सिलाई मशीन देने का आदेश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुछ दीदियों को अच्छी किस्म की सिलाई मशीन दे दी जाए, जिससे कि वह अपना सिलाई कढ़ाई का कार्य कर सकें। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पर दुग्ध का व्यापार अधिक प्रचलित है, जिसके लिए कुछ दीदियों को अच्छी नस्ल की गाय और भैंस दें, जिससे कि उनका व्यापार चल सके। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप लोग मजबूत बनें और घर से बाहर निकलकर अपने व्यापार को और अधिक बढाएं। 

डीएम ने किया स्टालों का निरीक्षण

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम योगेन्द्र भारती, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन पांडे, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. रंजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहीं। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment