Advertisment

Bareilly News: आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, भारत में एकता कायम, दरगाह पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई

भारत ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एयर स्ट्राइक के बाद बरेली शहर में स्थित मस्जिद नोमहला स्थित दरगाह नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह पर असर की नमाज़ के बाद सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी की सरपरस्ती में मिठाई बांधटकर खुशी मनाई गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
मिठाई बांटकर खुशी मनाते लोग
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

भारत ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में एकता पूरी तरह कायम है। एयर स्ट्राइक के बाद बरेली शहर में स्थित मस्जिद नोमहला स्थित दरगाह नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह पर असर की नमाज़ के बाद सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी की सरपरस्ती में मिठाई बांधटकर खुशी मनाई गई।

हमें भारतीय सेना पर फक्र है: सलमान अहमद नासरी

इस मौके पर ख्वाजा सलमान अहमद नासरी ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर फक्र है। हज़रत शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत कर दहशतगर्दी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका के हौसले को सलाम: पम्मी खां वारसी

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की कामयाबी की खुशी में दरगाह नासिर मियां पर मिठाई बांटीं गई। भारतीय सेना की सलामती कामयाबी और आतंकवाद के खात्मे की दुआ की गई। समाजसेवी पम्मी ख़ां वारसी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की हिम्मत और हौसले को सलाम है। सूफी वसीम मियां ने देश की जीत पर खुशी जताई और मिठाई बांटी।

Advertisment

दहशतगर्दी फैलाने वालों का अंजाम यही होगा: शाहिद रज़ा नूरी

इस मौके पर शाहिद रज़ा नूरी ने कहा कि दहशतगर्दी फैलाने वालों का अंजाम यही होना चाहिए। पाकिस्तान को सबक सिखाना ज़रूरी था। हिंदुस्तान पर जो भी बुरी नजर डालेगा उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इस मौके अहमद उल्लाह वारसी, शाहिद कुरैशी साबरी, दिलशाद कल्लन साबरी, हसनैन, रिज़वान, अनीस साबरी, सूफी जी,चाँद बाबू, शमशाद,सलीम साबरी, नईम साबरी,अकील पहलवान,इमरान अली ख़ान, जावेद , शाहिद रज़ा नूरी आदि शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment