Advertisment

रायबरेली से की गई थी सलमान मियां पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ठेकेदार जावेद को कॉल

दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां और उनके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ठेकेदार जावेद अली को धमकी भरी कॉल रायबरेली से आई थी। जानकारी होते ही पुलिस टीम वहां के लिए रवाना हो गई है। 

author-image
Sudhakar Shukla
yy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां और उनके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ठेकेदार जावेद अली को धमकी भरी कॉल रायबरेली से आई थी। जानकारी होते ही पुलिस टीम वहां के लिए रवाना हो गई है। 

जावेद की पत्नी ने लगाया आरोप

व्हाट्सएप पर धमकी के मामले में पुलिस की जांच से सामने आया है कि रायबरेली के मिल बाजार निवासी शरीफ अहमद के नंबर से यह कॉल की गई थी। अब पुलिस टीम रायबरेली भेजी जा रही है जो जांच करेगी कि क्या सही में इस नाम का कोई व्यक्ति वहां है भी या नहीं। इधर, जावेद की पत्नी शीबा ने बारादरी इंस्पेक्टर को बताया है कि उनके पति की पूर्व पत्नी ने कुछ महीने पहले एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। इसमें कुछ लोगों ने साजिश रची थी।

सीओ तृतीय की जांच में महिला के आरोप झूठे पाए गए। तब वीडियो को सोशल मीडिया से हटा लिया गया था। अब पुराने वीडियो को दोबारा वायरल किया जा रहा है। बताया है कि इससे उनके पति जावेद मानसिक तनाव में आ गए हैं। जावेद से अवैध वसूली करने की कोशिश की जा रही है। उनकी जान को भी खतरा है। शीबा की शिकायत पर बारादरी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम को जांच सौंपी गई है।

bareilly news | bareilly updates

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment