Advertisment

Bareilly News: पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार

बरेली के थाना सिरौली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इससे उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
A criminal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना सिरौली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इससे उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सिरौली में हुई लूट की घटना में शामिल रहा उसका भाई पहले जेल भेजा जा चुका है।

आजमनगर के दो भाइयों ने की थी सिरौली में लूट, जांच में हुआ खुलासा

आंवला कस्बे के भुर्जी टोला नई बस्ती के रहने वाले नरेन्द्रपाल सिंह पुत्र ओमपाल सिंह से 22 अगस्त 2024 की रात शिवपुरी सिवाला फैक्ट्री के पास मोटर साईकिल, 04 पुराने और 01 नया मीटर आदि समान लूट लिया गया था। नरेंद्रपाल की तहरीर पर थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की विवेचना के दौरान बरेली कोतवाली मोहल्ला आजमनगर ताड़ीखाना रोड निवासी राहुल और विशाल पुत्र ताराचन्द के नाम नाम प्रकाश में आए थे।

एसएसपी ने 16 मार्च को घोषित किया था इनाम

पुलिस ने घटना का खुलासा करने के बाद अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार करके पहले ही0 जेल भेज दिया था। मगर विशाल घटना के बाद से फरार चल रहा था। एसएसपी अनुराग आर्य ने 16 मार्च 2025 को विशाल की गिरफ्तारी के लिए उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से सिरौली पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी। 

सिरौली इलाके में लीलौर झील के पास हुई मुठभेड़

28 मार्च 2025 को समय 00.45 बजे थाना सिरौली पुलिस को गांव लीलौर झील के पास अभियुक्त विशाल पुत्र ताराचन्द के होने का पा चला। पुलिस ने जाकर घेराबंदी की तो बदमाश ने फायर झोंक दिया। बदले में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से विशाल घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने तभी उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पपास एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई। 

विशाल के खिलाफ कोतवाली, बारादरी और इज्जतनगर में दर्ज हैं कई मुकदमे

Advertisment

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त विशाल को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त विशाल के खिलाफ बरेली कोतवाली, बारादरी और इज्जतनगर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में सिरौली थाना प्रभारी रामरतन सिंह, एसआई मनोज कुमार, राजकुमार, अंकित राणा आदि रहे।

bareilly updates bareilly news bareilly crime
Advertisment
Advertisment