Advertisment

Bareilly News: बरेली के भूड़ मोहल्ले में चल रहा था खतरनाक धंधा...छोटी सी चिंगारी मचा सकती थी तबाही

बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने घरों में चल रहे खतरनाक धंधे का भंडाफोड़कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोग अपने घरों में गैस रिफलिंग करते थे। पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
prem nagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली शहर के थाना प्रेमनगर पुलिस ने भूड़ मोहल्ले में घरों के अंदर चल रहे खतरनाक धंधे का भंडाफोड़ किया है। मोहल्ला भूड़ में रहने वाले कुछ लोग अपने घरों में गैस रिफलिंग का धंधा कर रहे थे। ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी कभी बड़ी तबाही मचा सकती थी। पुलिस ने घरों में छापामार कार्रवाई के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके घरों से भारी संख्या में गैस सिलिंडर बरामद हुए। पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

प्रेमनगर इलाके में चल रहा था गैस रिफलिंग का अवैध धंधा

बृहस्पतिवार 17 अप्रैल को थाना प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी और एसआई मो सरताज एवं एसआई प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ शांति की निगरानी में निकले थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शहर के भूड़ मोहल्ला निवासी दानिश खान पुत्र अबरार हुसैन कुछ लोगों को अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की सप्लाई करता है।

पुलिस ने पांच घरों की छापामार कार्रवाई, दर्जनों भरे और खाली सिलिंडर पकड़े गए

पुलिस के मुताबिक चांदबाबू पुत्र साबिर, मो यामीन पुत्र अब्दुल, मो सलीम पुत्र मो शफी, मो कादिर पुत्र, मो यामीन, मो अकरम पुत्र मो हसीन गैस सिलेंडरों की अवैध रिफलिंग और सप्लाई का कार्य करते है। ये लोग अपने घरों में गैस रिफलिंग का काम भी करते है। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। चांदबाबू, मो यामीन, मो सलीम, मो कादिर और मो अकरम अपने घरों में अवैध रूप से गैस की बिक्री और रिफरिंग करते हैं। इस पर पुलिस ने पांचों के घर दबिश देकर तलाशी ली।

Advertisment

किसके घर में कितने सिलिंडर पकड़े गए

पुलिस के मुताबिक चांदबाबू के घर में तलाशी ली तो 10 घरेलू सिलेंडर भरे हुए, दो खाली सिलेंडार और गैस रिफलिंग करने वाली रॉड बरामद हुई। मो यामीन के घर में 11 कॉमर्शियल सिलेंडर भरे हुए, एक खाली सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर, मो सलीम के घर 3 तीन घरेलू गैस सिलेंडर, 4 सिलेंडर, 1 रिफलिंग रॉड बरामद हुई। मो कादिर के घर से 2 दो घरेलू गैस सिलेंडर, 20 खाली सिलेंडर और 1 रिफलिंग रॉड, मो अकरम के घर से 10 बड़े सिलेंडर, 2 घरेलू सिलेंडर, 20 खाली सिलेंडर, 3 तीन रिफलिंग राड और कांटा वॉट बरामद हुए।

गैस सिलिंडरों की अवैध सप्लाई करता था दानिश

मौके पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन सभी को गैस सिलेंडर दानिश सप्लाई करता था। आरोपी अपने घरों में गैस छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग करके ग्राहकों को बेचते हैं। इसके बाद सभी आरोपियों और बरामद सिलेंडर प्रेमनगर थाने ले जाए गए। पुलिस ने इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह को दी। उनके निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर सिंह टीम के साथ थाना प्रेमनगर पहुंचे और बरामद गैस सिलेंडरों का वजन कराया। 

बरामद सभी सिलेंडर एसपी गैस एजेंसी को दिए

टीम के मुताबिक बरामद हुए सभी गैस सिलेंडर एचपी कम्पनी के है। टीम ने आरोपियों से पूछताछ के बाद थाना परिसर में रखे सभी सिलेंडर अपनी अभिरक्षा में लेने के बाद मैसर्स लक्ष्मी एचपी गैस एजेंसी लल्ला मार्केट बीडीए कॉलोनी के कर्मचारी हरपाल सिंह की सुपुर्दगी में दे दिए।

Advertisment
Advertisment
Advertisment