Advertisment

कुतुबखाना में जर्जर बंच केबल टूटकर गिरी, कई इलाकों की बिजली गुल

कुतुबखाना में जर्जर बंच केबल टूटकर गिरने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। मिशन व जगतपुर उपकेंद्रों पर भी फाल्टों की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इसके अलावा मिशन कंपाउंड के किला फीडर से जुड़े कई इलाकों में अघोषित कटौती ने जनता को परेशान किया।

author-image
Sudhakar Shukla
घंटों गुल रही बिजली,
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

कुतुबखाना में जर्जर बंच केबल टूटकर गिरने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। मिशन व जगतपुर उपकेंद्रों पर भी फाल्टों की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इसके अलावा मिशन कंपाउंड के किला फीडर से जुड़े कई इलाकों में अघोषित कटौती ने जनता को परेशान किया। 
          कुतुबखाना सबस्टेशन के खैरुल्ला गली में बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 9: 30 बजे बंच केबल टूटकर गिर गई। इस दौरान कोहाड़ापीर और मोतीपार्क फीडर से पोषित इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने से लगभग 1400 उपभोक्ताओं को दोपहर 12 बजे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।  वहीं दोपहर तीन 3 बजे मिशनकंपाउंड उपकेंद्र की 132 केवी लाइन पर आइसोलेटर पर रेड हार्ट होने से बिजली गुल रही। सिविल लाइंस के राम वाटिका में केबल टूट जाने से भी बिजली का संकट रहा। शाम को लगभग पांच बजे आवास विकास और सर्किट हाउस फीडर पर सप्लाई फेल होने से बिजली का संकट रहा। शाम 6 बजे कुतुबखाना में 33 केवी की लाइन फेल हो गई। इस दौरान एक घंटे तक सभी फीडर ठप हो गए। 


सदर कैंट व हरूनगला में आज रहेगा शटडाउन

अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सदर कैंट सबस्टेशन पर बिजली लाइनों पा आ रही पेड़ों की टहनियों की छंटाई के चलते सदर बाजार, बीआई बाजार, वीरंगना चौक और कैंट आदि क्षेत्र में सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं हरूनगला उपकेंद्र 11केवी टीपी नगर फीडर पर तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक टीपी नगर फीडर शटडाउन में रहेगा।

कृष्णा जन कॉलोनी के कॉलोनी वासियों ने खंभे और केबल लगाने की मांग की है। कॉलोनी के विकास समिति के अध्यक्ष खुशीराम व उपाध्यक्ष बलराम सिंह यादव ने कहा कि कॉलोनी में बिजली समस्याएं खड़ी हो गई है। इसके लिए कॉलोनी का सर्वे कर समस्याओं का  समाधान करना जरूरी है। उन्होंने एसडीई विपुल शुक्ला को पत्र भेजा है।

Advertisment
Advertisment