/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/5OkSWnTlaDRIvebbEdzS.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के जिला महिला अस्पताल में सोमवार सुबह मरीज की तीमारादार और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दो महिलाएं घायल हो गईं। उनके बीच तीमारदार के वार्ड में जाने को लेकर हुआ था। इसकी तहरीर कोतवाली में दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र का मामला, वार्ड के अंदर जाने को लेकर हुआ विवाद
बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के गांव झील गौंटिया निवासी खुशबू पत्नी धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी बहन किरन जिला महिला अस्पताल में भर्ती है। जहां चार दिन पहले किरन ने बेटे को जन्म दिया था। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे खुशबू खाना लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंची। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड उसे वार्ड के अंदर जाने से रोक दिया। खुशबू के मुताबिक वह मरीज को खाना देने के लिए अंदर जाने लगी। तभी सिक्योरिटी गार्ड अभद्रता करने लगी।
मरीज की तीमारदार बोली- मिठाई के रुपये न देने पर की गई मारपीट
खुशबू ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। खुशबू का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथी कर्मचारियों ने उसे और उसकी बहन किरन को जमकर पीटा। इसमें खुशबू और किरन के चोटें आई हैं। खुशबू का आरोप है बेटा होने पर उनसे सिक्योरिटी गार्ड ने मिठाई के लिए रुपये मांगे थे। उन्होंने रुपये नहीं दिए, जिसकी वजह से उनके साथ मारपीट की गई।
वार्ड के अंदर जाने को रोकने पर किया विवाद
सिक्योरिटी गार्ड रेनू गुप्ता ने बताया सुबह को 10 बजे के बाद वार्ड के अंदर जाना माना है। खुशबू वार्ड के अंदर जबरन घुस रही थी। उसे रोका तो झगड़ा करने लगी, जिससे मारपीट हो गई। मारपीट में उसके चेहरे पर ज्यादा चोट आई है। घटना के बाद खुशबू और किरन शिकायत करने जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पहुंचीं। वहां से उन्हें कोतवाली भेज दिया गया। जहां उन्होंने घटना की तहरीर दे दी।
शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई: सीएमएस
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ टी प्रसाद ने बताया सिक्योरिटी गार्ड और मरीज के परिवार वालों के बीच मारपीट हुई है। दोनों तरफ से जो भी शिकायत आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।