/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/road-2025-07-05-08-40-57.jpg)
टिसुआ के पास भदपुरा मोड़ पर मौसी के साथ सड़क पार कर रहे चार वर्षीय शिव पुत्र ताराचंद को बाइक ने चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इकलौते बेटे की मौत के बाद
पिता ताराचंद ने बताया कि उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ है। इस लिए वह घर पर ही हैं। बेटे के साथ वह बृहस्पतिवार को रात करीब नौ बजे भदपुरा स्थित ससुराल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कई अन्य लोग भी साथ थे। रास्ते में बेटे को पेशाब लगी। इस पर शिव की मौसी टेंपो रुकवाकर उसे सड़क के दूसरी ओर ले गईं।
परिजनों ने थाने पहुंचकर सूचना दी
पेशाब करके टेंपो की ओर आते समय बाइक ने शिव को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल शिव को परिजन तुरंत ही सीएचसी फरीदपुर लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बाइक सवार की पहचान की जा रही है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ताराचंद ने बताया कि उनकी पत्नी का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। इस वजह से घर पर ही रह रहीं हैं। शिव की मौत के बाद अभी तक उन्हें जानकारी नहीं दी गई है।