Advertisment

Bareilly News: बहेड़ी में झोपड़ी  में आग लगने से चार साल की बच्ची जिंदा जली, परिवार में मचा कोहराम

बरेली की तहसील बहेड़ी क्षेत्र के गांव उतरसिया महोलिया में बुधवार को रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हो गई। यहां दो झोपड़ियों में आग लगने से चार साल की बच्ची अलिस्मा की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
fire99

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी क्षेत्र के गांव उतरसिया महोलिया में बुधवार को रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हो गई। यहां दो झोपड़ियों में आग लगने से चार साल की बच्ची अलिस्मा की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया। पड़ोस के खेत में आग फैलने से गेहूं की फसल जल गई। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू लिया। 

झोपड़ी में मां खाना बना रही, बच्ची सो रही थी

बहेड़ी इलाके के गांव उतरसिया महोलिया के रहने वाले दिलशाद गांव के बाहरी छोर पर झोपड़ीनुमा घर में परिवार सहित रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब एक बजे दिलशाद की पत्नी खाना बना रही थी। चार साल की बच्ची अलिस्मा झोपड़ी के अंदर सो रही थी। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख दिलशाद की पत्नी चीखते हुए बाहर भागी, लेकन चार साल की बच्ची अंदर ही रह गई। 

आग का विकराल रूप देख दहशत में आए ग्रामीण, भगदड़ मची

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उससे सटी दूसरी झोपड़ी भी जलने लगी। पड़ोस के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भी आग फैल गई। आग की लपटों का विकराल रूप देख ग्रामीण दहशत में आ गए और गांव में भगदड़ मच गई। कुछ ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई। 

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, आग में सारा सामान जला

कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर जा पहुंची कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मगर तब तक झोपड़ी के अंदर मासूम बच्ची जिंदा जल गई। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार भानु प्रताप राजस्व टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं, पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Advertisment

आग लगने का कारण पता नहीं चला, जांच शुरू

झोपड़ी में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया रहा है, वहीं बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि छप्पर के दो घरों में आग लगने से नुकसान हुआ है। एक बच्ची की मौत हो गई है। हादसे की जांच कराई जा रही है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद दी जाएगी। 

Advertisment
Advertisment