Advertisment

Bareilly News: गोकशी करने वाले आरोपियों का गिरोह रजिस्टर्ड, गैंग लीडर बना वसीम

जनपद बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने गोकशी के आरोपियों के गिरोह को रजिस्टर्ड कर लिया है। वसीम को गैंग का लीडर बनाया गया है। इस गिरोह में 11 सदस्य शामिल हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
cow slaughter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जनपद बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने गोकशी के आरोपियों के गिरोह को रजिस्टर्ड कर लिया है। वसीम को गैंग का लीडर बनाया गया है। इस गिरोह में 11 सदस्य शामिल हैं।

श्यामगंज के एक घर में पकड़ा गया था अवैध धंधा

दरअसल, करीब दो माह पहले पुलिस ने शहामतगंज के एक घर में गोकशी का भांडाफोड़ किया था। गोकशी में घर की महिलाएं भी शामिल थीं। उस वक्त पुलिस ने फय्याज के गैंग को पंजीकृत किया था। जिसमें वसीम और फहीम गैंग का सदस्य था। जब पुलिस ने फय्याज को जेल भेज दिया तो गैंग के सदस्य वसीम ने अपना एक नया गैंग तैयार कर लिया।

गिरोह के सदस्यों में ये लोग रहे शामिल

इस गैंग में फय्याज, पिन्ना उर्फ रिजवान, फुरकान उर्फ फुरकत, नासिर खां, कासिम उर्फ शानू, हुमा समीर, सना, फूलबानो, फईम, इमरान और राशिद को सदस्य बनाया। पुलिस ने इस नए गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वसीम के गैंग का भी पंजीकरण कर लिया है।

पुलिस सभी के खिलाफ करेगी गैंगस्टर की कार्रवाई 

पुलिस जल्द ही सभी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में पिन्ना व वसीम का काम गोवंश को ढूंढकर उनका वध करना था। घर की महिलाएं मांस को पैकेट में पैक करती थीं। बाकी सदस्य शहर में उस मांस को सप्लाई करने का काम करते थे।

Advertisment
Advertisment