/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/love-trap-sexual-exploitation-2025-08-01-23-13-05.jpg)
फाइल फोटो।
मूसाझाग थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ निकाह का झांसा देकर सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी अगली सुबह पीड़िता को बदहवासी की हालत में रास्ते में छोड़ गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। अब एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एक गांव निवासी युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना में बताया कि उसके घर के पड़ोस में एक अस्पताल है। वहां वह दवा लेने जाती थी। जहां करीब तीन पहले उसकी मुलाकात पड़ोस के गांव मौसमपुर के तालिब से हो गई थी। इसके बाद उसकी व तालिब के बीच नजदीकियां बढ़ गई। तालिब ने उसे निकाह करने का झांसा दिया। इससे वह उसे घुमाने भी ले जाता था। उसने उसके इच्छा विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच तालिब के भाई खालिद को उनके रिश्ते के बारे में जानकारी हो गई। जिससे खालिद दोनों के रिश्तों को उजागर करने की उसे धमकी देने लगा। खालिद ने डरा धमकाकर उसे शारीरिक संबंध बनाए। इसकी शिकायत उसने तालिब से की, लेकिन तालिब ने अपने भाई से कुछ नहीं कहा। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सगे भाई तालिब, खालिद व उसके दोस्त शफीक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। मूसाझाग एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दोस्त के घर ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि 25 जुलाई की रात नौ बजे तालिब के कहने पर वह खालिद के साथ उसके गांव मौसमपुर गई। वहां तालिब व खालिद उसे निकाह करने का झांसा देकर अपने दोस्त शफीक के घर ले गए। जब वह शफीक के घर पहुंची। यहां तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों आरोपियों के आगे वह अकेली बेबस हो गई। इससे वह उनका विरोध नहीं कर सकी। 26 जुलाई की तड़के आरोपियों ने उसे गाड़ी में बैठाया और गांव के पास बेहोशी की हालत में रास्ते में छोड़ दिया। यहां से उसे खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने घर पहुंचाया। उसने पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।