/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/39v213jb6dqsFAbzqRgi.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली के कस्बा मीरगंज के पास ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया। सवारियां उतार रही रोडवेज बस में पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि कंटेनर का ड्राइवर और हेल्पर केबिन में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें हाइड्रा की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
दिल्ली से आ रही थी रोडवेज बस, सवारियां उतारते समय हुआ हादसा
यह हादसा सोमवार सुबह करीब 04 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार सहारनपुर से बरेली आम लेकर आ रहा कंटेनर नेशनल हाईवे पर मीरगंज ओवरब्रिज से नीचे उतर रहा था। उसी समय दिल्ली से बरेली आ रही रोडवेज बस रोड किनारे सवारियां उतार रही थी। आम से भरा कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा गया। टक्कर के बाद कंटेनर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर तथा हेल्पर केबिन में फंस गए।
आधे घंटे की मश्क्कत के बाद घायल चालक और हेल्पर को बाहर निकाला जा सका
इस हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम, 112 डायल पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर जा पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य में करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कंटेनर की तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी सहिदा बेगम पत्नी खलील खान, निवासी हरदोई ने बताया कि दिल्ली से आ रही रोडवेज बस मीरगंज में सवारियां उतार रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आया कंटेनर रोडवेज बस में जा से घुस गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू करवाया।