Advertisment

Bareilly News: बरेली के सीबीगंज में पकड़ा गया गैस सिलेंडरों का जखीरा

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किए गए गैस सिलेंडरों का जखीरा पकड़ लिया। छापामार टीम ने मौके से 44 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए, जिन्हें जब्त कर बरेली गैस एजेंसी को सौंप दिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
gas cylinders
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किए गए गैस सिलेंडरों का जखीरा पकड़ लिया। छापामार टीम ने मौके से 44 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए, जिन्हें जब्त कर बरेली गैस एजेंसी को सौंप दिया।

बस्ती के बीच किया जा रहा था गैस सिलेंडरों का भंडारण

बरेली के सीबीगंज इलाके के चंदपुर काजियान में पूर्ति विभाग की टीम ने मोहल्ले के दुकानदार मोहम्मद तकी से पूछताछ की। मोहल्ले के अन्य लोगों से इन गतिविधियों की जानकारी जुटाई। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि कई दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की सप्लाई की जा रही थी। जांच में सामने आया कि रिहायशी इलाकों में बड़े पैमाने पर गैस सिलेंडरों को छुपाकर रखा जा रहा था। बस्ती के बीच यह खतरनाक भंडारण न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि हजारों लोगों की जान के लिए खतरा भी बन सकता है।

Advertisment

रजऊ परसपुर हादसे के बाद शुरू हुई छापामारी

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में हुए हादसे के बाद छापामार कार्रवाई शुरू की गई है। रजऊ परसपुर में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लग गई थी। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे ने प्रशासन को जगा दिया और जिले में अवैध भंडारण स्थलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया।

विभाग की कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप

Advertisment

सीबीगंज इलाके में छापेमारी की खबर फैली तो गैस का अवैध धंधा करने वाले सतर्क हो गए। कुछ ने तो आनन-फानन में सिलेंडरों को ठिकाने लगा दिया। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध गैस भंडारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जहां से भी ऐसी सूचना मिलेगी, वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन अब लगातार निगरानी रखने के लिए विशेष टीमों का गठन कर रहा है। कई मोहल्लों, कस्बों और बाजारों में नजर रखी जा रही है।

Advertisment
Advertisment