Advertisment

श्री हरि मंदिर में जेठ के पांचवें बड़े मंगलवार पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, भजनों की रसधारा बही

शहर के मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में आज, जेठ माह के पांचवें बड़े मंगलवार को, भक्तों का विशाल मेला लगा। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी, जिन्होंने अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

author-image
Sudhakar Shukla
hari mandir tuesday
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

शहर के मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में आज, जेठ माह के पांचवें बड़े मंगलवार को, भक्तों का विशाल मेला लगा। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी, जिन्होंने अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

सुबह के सत्र में, मंदिर के मुख्य पंडित तिवारी और सुनील शास्त्री द्वारा हनुमान का विधिवत पूजन और भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।

श्री हरि मंदिर में गूँजे हनुमान भजन, भक्तों ने किया सुंदरकांड पाठ

Advertisment

शाम के सत्र में, महिला मंडल द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसके बाद श्री हनुमान जी के भजनों के माध्यम से भक्ति की रसधारा बहाई गई। इसके उपरांत, हरि संकीर्तन पुरुष मंडल ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। रवि छाबड़ा ने 'जय हनुमान संत हितकारी', संजय आनंद ने 'मंगल मूर्ति राम दुलारे', जतिन दुआ ने 'है दुःख भजन मारुति नंदन', और पंकज ने 'संकट मोचन नाम तिहारो' जैसे भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। सचिन सेठी ने राधा नाम का संकीर्तन किया, और भाई सौरभ ने 'मुझे दाता तूने बहुत कुछ दिया है' जैसे भजनों से सारा श्री हरि मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया।

इसके बाद, सभी उपस्थित भक्तजनों द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और श्री हनुमान जी की सामूहिक आरती उतारी गई। अंत में, शयन आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसादी वितरित की गई।

मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि इस तरह के सामूहिक श्री हनुमान चालीसा और आरती पिछले कई वर्षों से श्री हरि मंदिर में चल रही है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग सम्मिलित होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं की बढ़ती जागरूकता और भागीदारी की सराहना की। यह आयोजन भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरने और सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में सफल रहा।

Advertisment
Advertisment