/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/brvETxGn5HXWIeC8Wl6E.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर के पास गैस गोदाम में हुए अग्निकांड को लोग भुला भी नहीं पाए कि शुक्रवार रात रजऊ परसपुर गांव में एक और हादसा हो गया। रजऊ परसपुर गांव स्थित बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठती आग की लपटों और धुएं के गुबार से गांव के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत कर पाया आग पर काबू
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित रजऊ परसपुर गांव में बालाजी नाम से बिस्कुट फैक्ट्री है। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे अचानक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लग गई। आसपास के लोगों ने फैक्ट्री के अंदर से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं को पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जा पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया। मगर आग इतनी तेज थी है दमकल कर्मियों को कई घंटे लग गए। आग में फैक्ट्री के अंदर रखे बिस्कुट और अन्य सामान जल गया।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
बिस्कुट फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग सका। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटा है। फैक्ट्री मालिक बब्लू यादव का कहना है कि आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।